हैदरगढ़ बाराबंकी- आज ११ मी को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में हैदरगढ़ में विजयी हनुमान मंदिर में बजरंगियों की त्रिशूल दीक्षा करायी गयी। त्रिशूल दीक्षा के पूर्व बजरंग दल के जिला संयोजक विनय सिंह राजपूत ने त्रिशूल के महत्व पर प्रकाश डाला और इसका उपयोग धर्म व समाज की रक्षा के लिए करने का आवाहन किया।
विहिप जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना ने दीक्षार्थियों को संकल्पित कराया कि अपने पवित्र हिंदू धर्म, हिंदू संस्कृत तथा हिंदू समाज का संरक्षण और संवर्धन करूँगा उन्होंने आए हुए भाईयों को भारत माता के आन-बान-शान की सुरक्षा और उसके स्वाभिमान की रक्षा के लिए त्रिशूल धारण कराया।

इस कार्यक्रम में विहिप प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला गौरक्षा प्रमुख रणधीर सिंह, प्रखंड संयोजक अभिषेक गुप्ता, मनोज शुक्ला, राजकुमार सोनी, विज्ञान मिश्रा,
लाला साहू, मुन्नू साहू, शिवम् शुक्ला अमन सिंह,संजीव साहू,विभोर गुप्ता अमित पाण्डेय, सोमिल शुक्ला, रवी मिश्रा, अनिल पाठक एवं ओमप्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता रहे मौजूद।
