Sultanpur up news: देवर्षि नारद आदर्श पत्रकारिता के सशक्त उदाहरण थे-भारत सिंह

सुलतानपुर।आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह ने कहाकि महर्षि नारद की पत्रकारिता बहुत ही सकारात्मक और राष्ट्र व समाज हित में हुआ करती थी। आज हमें उनसे कार्यो से प्रेरणा लेकर कार्य करने की जरूरत है। देवर्षि नारद आदर्श पत्रकारिता के सशक्त उदाहरण थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग की ओर से जिला पंचायत सभागार में आयोजित देवर्षि नारद जयंती पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहाकि पाकिस्तान और भारत के युद्ध जैसी की स्थिति में आज देवर्षि नारद मुनि होते तो वह पाकिस्तान को समझाते और सकारात्मक भाव बनाते की दोनों के बीच स्थितियां ठीक हो जाती।

आज हमारे पत्रकार साथी खबरों के लेकर खुद पार्टी बन जाते हैं। जिसकी वजह से आज पत्रकारिता दूषित हो गयी हैं। तमाम घटनाओं के लिए हम खुद दोषी हैं।वही उन्होंने कहा की आज पत्रकार बनना आसान है पर बने रहना मुश्किल हैं। नारद जी से प्रेरणा लें काम करे। पत्रकार विषय विशेष पर फोकस करके काम करें नाम होगा। वेव, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया और अब ब्रेकिंग मीडिया आ गयी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना जी ने कहाकि देवर्षि जी की बहुत व्याप्ति थी, असुरों तक पहुंच जाते थे। उस समय की सर्वोच्च सत्ता उन्हें साधन दिया। सहूलियत देने वाले ने भी नारद जी के अप्रिय शब्दो को स्वीकार किया। देवर्षि ने सत्य से समझौता नही किया। महापुरुष को याद करते है तो उनके अतीत से प्रेरणा लेकर वर्तमान को जोड़ते हैं।

एक उदाहरण देकर उन्होंने कहाकि जूते के अंदर का कंकड़ ही पत्रकारों की चुनौतियां हैं। पत्रकारों का भरोसा पाठक ही ताकत है। अब उसका क्षरण हो गया है। हम अपने को चतुर्थस्तम्भ मान बैठे हैं, किंतु संविधान में कोई चौथा स्तम्भ नही है।

इसका ध्यान रखकर अपनी सीमा तय करना चाहिए। श्री खन्ना ने अपनी इन पंक्तियों के साथ संबोधन पूर्ण किया – *बच के निकल सकते हो तो निकल जाओ। मैं आईना हूँ हमारी अपनी जिम्मेदारी हैं।*

इस कार्यक्रम में आरएसएस के सह जिला संघचालक अजय गुप्ता, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश,जिला कार्यवाह भानु प्रताप,सहजिला कार्यवाह शक्ति पाठक,जिला प्रचारक आशीष, जिला प्रचार प्रमुख नीरज,विजय, संजय जी, रवीन्द्र प्रताप,प्रशांत आदि उपस्थित रहे।

अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत सह नगर कार्यवाह अर्चित ने रोली टीका लगाकर किया। दीप प्रज्वलन मंत्र वाचन एवं शंखध्वनि नगर बौद्धिक प्रमुख तारेश्वर जी ने किया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts