धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी। महिला थाना/महिला परामर्श केंद्र में आज 3 दंपतियों को काउंसलिंग के माध्यम से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में वैवाहिक विवादों का त्वरित निस्तारण करने के प्रयास में महिला थाना/महिला परामर्श केंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनकर आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया। दंपतियों ने एक-दूसरे को विश्वास दिलाया कि वे नवजीवन की नई शुरुआत करते हुए हंसी-खुशी अपना जीवन व्यतीत करेंगे। महिला थाना प्रभारी और काउंसलरों ने दंपतियों को नवजीवन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें आपस में प्यार से रहने की सलाह दी।
महिला थाना प्रभारी ने 15 दिन बाद दंपतियों की कुशलक्षेम पूछने के लिए पुनः बुलाया है, जिससे उनकी प्रगति की निगरानी की जा सके। यह पहल वैवाहिक विवादों को सुलझाने और परिवारों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
