Saharanpur news : नगर निगम की ओर से महापौर और प्रदेश सरकार की ओर से नगर विधायक ने अर्पित किये पुष्पचक्र

अखिलेश प्रभाकर का भौतिक शरीर पंचतत्व में विलीन

धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर

सहारनपुर। प्रख्यात साहित्यकार, पत्रकार एवं स्वतंत्रता सेनानी पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर के सुपत्र एवं वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश प्रभाकर का भौतिक शरीर पंचतत्व में विलीन हो गयी। 98 वर्ष की आयु में बुधवार की शाम उनका निधन हो गया था। हकीकत नगर स्थित श्मशान घाट पर मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र हर्ष प्रभाकर ने दी।

इससे पूर्व रेलवे रोड, हाथी बिल्डिंग स्थित उनके निवास पर नगर निगम की ओर से महापौर डॉ. अजय कुमार व उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विधायक राजीव गुंबर ने उनकी पार्थिव देह पर शॉल और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की ओर से जयनाथ शर्मा व मनीष कच्छल, भाजपा की ओर से महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, साहित्यकारों की ओर से डॉ. वीरेन्द्र आजम, डॉ. विजेंद्र पाल शर्मा व मनु स्वामी (मुजफ्फरनगर), स्वामी रामतीर्थ केंद्र की ओर से सर्वेश्वर प्रभाकर तथा व्यापार मण्डल की ओर से शीतल टण्डन ने शॉल और पुष्प अर्पित कर अखिलेश प्रभाकर को भावांजलि अर्पित की।

हाथी बिल्डिंग रेलवे रोड से शुरु हुई उनकी अंतिम यात्रा में उपरोक्त के अलावा पूर्व मंत्री संजय गर्ग व सरफराज खां, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व महापौर संजीव वालिया, पूर्व डीजीसी गोकरणदत्त शर्मा एडवोकेट, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश सेठी,

के एल अरोड़ा, हेमंत अरोड़ा, अभय राणा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र तनेजा व व्यापारी नेता विवेक मनोचा के अलावा सुशविंद्र टोनी, आमिर खां एडवोेकेट, सहित शहर के अनेक राजनेता, व्यापारी, चिकित्सक व गणमान्य लोग शामिल रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts