Barabanki News: भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक जगरूकता शिविर का हुआ आयोजन 

धारा लक्ष्य समाचार

बाराबंकी। उतार चढाव हर इन्सान के जीवन में आते रहते हैं, लेकिन समय रहते सही निर्णय लेनें वाले लोग ही विपरीत परिस्थिति से अपने आप को बचा लेते हैं, यह विचार गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय समावेशन प्रबन्धक मोहन कुमार वर्मा नें कादिरपुर चौराहा स्थित स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र महुआमऊ में ग्राहक जगरूकता शिविर के दौरान व्यक्त किये.

उन्होंने कहा कि कोई भी मात्र बीस रुपये रोज कमाने वाला इन्सान भी भारतीय स्टेट बैंक से जुड सकता है, बैंक द्वारा सरकार के सहयोग से लोगों को प्रधान मन्त्री जीवन ज्योती बीमा योजना व प्रधानमन्त्री दुर्घटना बीमा हर आम आदमी को दिया जाता है जिसके तहत दुर्घटना में मृत्युपरान्त पीडित परिवार को दो, दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है,

लोगों को बैंकिंग की बेहतर सुविधायें मिल सकें इसके लिए जिले भर में सौ से अधिक स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र खोले गये हें । स्टेट बैंक सोमैया नगर की शाखा प्रबन्धक मुक्ता श्रीवास्तव में बताया कि अल्प बचत व दिहाडी कामगारों के लिए अबतक की सर्वश्रेष्ठ योजना अटल पेंशन योजना बैंक द्वारा संचालित की जा रही है ।

जिसके तहत पंजीकरण कराकर बुढापे में पांच हजार रुपये तक आजीवन मासिक पेंशन व आठ लाख पचास हजार रुपये नामिनी को एक मुस्त प्लान मौजूद हैं। लोन सम्बन्धित जानकारी देते हुये अमन कुशवाहा नें कहा कि बैंक में के सीसी और दस हजार के स्वनिधि से लेकर बडे व्यवसाईक लोन उपलब्ध हैं ।

अपनी छमता अनुसार लोन लेकर ब्यवसाय कर सकते हैं वहीं कुछ लोन में जिला उद्योग से अनुदान ले सकते हैं। ग्राहक सेवा केन्द्र प्रभारी आनन्द वर्मा नें बताया कि सुबह आठ बजे से शांय आठ बजे तक सप्ताह के सभी भी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध रहती है।

इस मौके पर सहायक संचालक सचिन वर्मा, ढकोली केन्द्र प्रभारी देवेन्द्र सिंह, अमरेश वर्मा, जसवन्त सिंह, कुलदीप वर्मा, अमन यादव, संदीप यादव , पवन गौतम, जगदीश यादव,सतीश यादव, राम करन यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts