सतीश कुमार धारा लक्ष्य समाचार।
जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर ग्रामीण दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं जबकि सरकार द्वारा सख्त आदेश है कि सभी पंचायत सचिवअपनी ग्राम पंचायत के सचिवालय में बैठकर ग्राम पंचायत की सभी समस्याओं का निस्तारण करेंगे लेकिन यहां बैठने की बात तो दूर ताला भी नहीं खोला जाता है।
पूरा मामला बाराबंकी जनपद की हरख ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत इब्राहिमाबाद का है जहां की पंचायत सचिव जनता का फोन नहीं रिसीव करती है तो वही जनता अपने कार्यों के लिए ब्लॉक से लेकर मुख्यालय तक परिक्रमा लगती है ।
उसके बावजूद भी उसके कार्य नहीं हो पा रहे हैं वर्षों पूर्व कई ग्रामीणों की मौत हो चुकी है और उनके परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं यहां की पंचायत सचिव मुकदमा की तरह तारीख पर तारीख देती है लेकिन पंचायत सचिव भी क्या जो किसी भी मृत्त का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं जारी कर रही है।
मृतक सुंदर लाल निवासी सैदहा / इब्राहिमाबाद जिनकी 1 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है और इनका बेटा लल्लू जो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी दिनों से दौड़ रहे है लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं जारी हो पा रहा है तो वहीं दूसरा मामला बालक रामपुत्र तिलक राम का है।

बालक राम की मौत 1 वर्ष पूर्ण हो चुकीहै और कन्हैयालाल इनके वारिस पुत्र हैं जो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव से लेकर खंड विकास अधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं जारी हो सका तो वही सुखराम की माता की भी मौत 1 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है।
लेकिनअभी भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं जारी किया गया इसी प्रकार दर्जनों ग्रामीण ऐसे हैं जो सिर्फ जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए काफी दिनों से भटक रहे हैं जो समय सीमा 20 दिनों के अन्दर ही सारे अभिलेख उपलब्ध करा चुके हैं ।
उसके बावजूद भी किसी को भी मृत्यु प्रमाण पत्र नही बन सके जिनकी स्थिति जानने के लिए जब पंचायत सचिवालय का अवलोकन किया गया तो पता चला कि यहां पर प्रत्येक सोमवार को पंचायत सचिव के बैठने का स्थान निश्चित है लेकिन यहां पंचायत सचिव जो पंचायत सचिवालय में नहीं आती जिनके उदाहरण के लिए पंचायत सचिवालय पर लगा लटक रहा तालाखुद इस मामले की सबूत पेशकर रहा है ।
फोन पर हुई वार्टा के दौरान पंचायत सचिव संस्कृति भटनागर ने बताया कि लगभग डेढ़ माह से पोर्टल नही चल रहा था दुबारा से हमें अभी दो दिन पहले आइडी पासवर्ड हमारे पास मोबाइल पर आया है जिसके बाद लागिन करने से यह पता चला है कि पहले जो हमारे पास तीन महीने का समय होता था लागिन करने के लिए वो घटा कर ग्यारह दिन कर दिया गया है उसी के लिए मै फॉम शार्ट आउट कर रही हूँ जिनका इसरेंज में आ रहा है।
उनका जारी किया जा रहा है जिनका नही आ रहा है उनको कलिकरके जो बाकी बचे अभिलेख हैं उनको वापस करने के लिए उनको काल किया जा रहा है। जो आते रहेंगे उनका फरवर्ड करके जारी किया जाएगा फिलहाल कुल कितने आवेदन आए कितने लोगों का जारी किया गया तथा कितने शेष हैं इसकी पुष्टी नही हो सकी ।
