Barabanki News: प्रगतिशील किसान नवयुवक के खेत में आई केले की सबसे बड़ी घार लोग पूछते है बीज कहां से लाए थे

सतीश कुमार धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

केले की खेती तो सभी लोग करते हैं लेकिन एक नौ युवक किसान के द्वारा की गई केले की खेती में आई घ

घार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है यह केले की घार की लम्बाई लगभग 5 फिट प्लस है जिसमें 20 हथ्थी घार है जो प्रगति शील नव युवक किसान के द्वारा बताई गई है बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले कोठी थाना क्षेत्र उस्मानपुर गांव निवासी सुभाष वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा ने बताया कि वह इंटर तक पढ़ाई की है और पढ़ाई के बाद नौकरी की कोई आश नहीं थी।

इसलिए वह अपने पिता के साथ खेती में उनका हाथ बटाने में लग गए और इस खेती से वह काफी मुनाफा भी कमा रहे हैं वर्ष 2014 से बराबर लगातार केले की खेती कर रहे हैं और इस बार जी नाईन नामक केले की प्रजाति को उन्होंने अपने 15 बीघे खेत में लगाया है।

इस केले के पेड़ की लम्बाई लगभग 9 फिट होगी और केले में घार निकलने लगी है प्रगतिशील के रूप में उभर कर आने वाले सुभाष वर्मा ने बताया कि इस बार हमारे खेत में लगभग 20 हथ्थी से भीअधिक घार आई है और केले की पैदावार के लिए हम पढ़ाई के साथ ही सीखना प्रारंभ कर दिए थे।

जो आज इसी किले के बदौलत हम काफी धन अर्जित कर चुके हैं और अब इससे अधिक मुनाफा कमा रहे हैं उस्मानपुर निवासी सुभाष वर्मा ने बताया कि यदि छोटे किसान कम भूमि में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो वैज्ञानिक विधि से खेती करें और समय-समय पर सलाह लेते रहेपहले हमारे पिताजी इसी खेत में केवलधान गेहूं और सरसों उगाकर सिर्फ जीविका चलाते थे और हम इसमें केले की खेती करके व्यवसाय कर रहे हैं ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts