परिजनों ने लगाया अवैध संबंधों के चलते हत्या का आरोप
5बहनो मे अकेला भाई है आरिफ पांचो बहनो की हो चुकी है शादी
आखिर दो छोटे बच्चों के सर से भी छिन गया माँ का साया
मिली जानकारी में अनुसार सहजमानी पत्नी आरिफ उम्र करीब 26 वर्ष की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व हुई थी कुछ दिन तक तो मामला ठीक ठाक चलता रहा लेकिन कुछ समय के बाद सहजमानी के एक बच्चा अरीब का जन्म हुआ ।
फिर मामला कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन कुछ समय के बाद आरिफ के व्यवहार में बदलाव आने लगा और आरिफ सहजमानी के साथ टोंटबाजी करते हुए मारपीट भी करने लगा वही इस रंजिश में सहजमानी अपने बड़े बेटे अरीब व 6 माह के छोटे बच्चे को लेकर अपने मायके धातोली रांगड़ चली गई थी।

लेकिन 11 मई को आरिफ की बहन की शादी होनी थी जिसको देखते हुए आरिफ सहजमानी को लेने अपने ससुराल गया था लेकिन मानमनव्वल के साथ सहजमानी के पिता आसिफ प्रधान ने आरिफ के साथ सहजमानी को भेज दिया लेकिन सहजमानी के पिता को क्या पता था कि अब सहजमानी अपने मायके कभी लौटकर नही आ पाएगी आखिर वही हुआ जिसका डर था ।
यू तो जानकारी मिली है की शाम के समय सहजमानी की परिजनों से बात हुई थी सहजमानी बिल्कुल ठीक थी लेकिन सुबह ही 4 बजकर 50 मिनट पर सहजमानी के परिजनों को सूचना मिली कि आप जल्दी से आ जाओ सहजमानी की तबियत खराब है जैसे ही परिजन सहजमानी की ससुराल कंधेला पहुँचे तो सहजमानी चारपाई पर मरी पड़ी थी और घर के सभी लोग बच्चो सहित फरार थे।
सहजमानी को देखते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया वही सहजमानी के भाई ने ये भी बताया कि आरिफ के नाजायज संबंध नोगाँवा निवासी उसके मामा की लड़की से है जिसकी शादी 24 मई को तय भी हो रखी है और बताया कि आरिफ ने ये भी कहा कि में सहजमानी को 24 तारीख से पहले खत्म कर दूंगा जिससे मामू की लड़कि के लिए रास्ता साफ हो जयेगा शायद उसी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
वही थाना अध्यक्ष से लेकर फोरेंसिक टीम तक एवं ASP मनोज यादव तक मौके पर मौजूद रहे और डेडबॉडी को सील कर जिले पर भिजवा दिया है वही पुलिस हर एंगल पर जाँच कर रही है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा आखिर मामला क्या है है मौत कैसे हुई है
