Barabanki news: बीईओ ने किया प्राथमिक शिक्षक संघ के भवन पर कब्ज़ा

प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया विधायक को ज्ञापन, लगाया ब्लॉक संसाधन केंद्र की मरम्मत की धनराशि को अन्य भवन पर उपभोग कर वित्तीय अनियमितता करने का आरोप, बीईओ पर लगाया संगठन के पदाधिकारियों को धमकाने का आरोप 

हैदरगढ़। प्राथमिक शिक्षक संघ हैदरगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधि मण्डल द्वारा हैदरगढ़ के डाक बंगला में आयोजित विधायक के जनता दर्शन कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ द्वारा प्राथमिक शिक्षक संघ के भवन पर कब्जा करने एवं वित्तीय अनियमितता किए जाने को लेकर के ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत को सौंपा।

ज्ञापन के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के सामूहिक सहयोग से निर्मित भवन (एक कक्ष एवं एक बैठक कक्ष) का उद्घाटन 20 मार्च 1992 को तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता द्वारा किया गया था जिसका निर्माण तत्कालीन अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ स्व0 श्री उमाशंकर तिवारी एवं तत्कालीन प्रति उप विद्यालय निरीक्षक श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी एवं अन्य शिक्षकों के सहयोग से कराया गया था।

निर्माण के उपरांत से उक्त भवन पर प्राथमिक शिक्षक संघ हैदरगढ़ दाखिल एवं काबिज रहा है एवं शिक्षक, छात्र एवं संगठन हित में उक्त कक्षा कक्षों का प्रयोग किया जाता रहा है। वर्तमान में खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुनील कुमार गौड़ के मनमानी, तानाशाही पूर्ण कार्यशैली के कारण उक्त भवन पर बिना प्राथमिक शिक्षक संघ की अनुमति/अनापत्ति प्रमाण पत्र के उक्त कक्षा-कक्ष पर कब्जा कर लिया गया है ।

एवं निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य कराये जाने की जानकारी करने पर यह बताया गया कि उक्त कक्षा-कक्ष में मरम्मत कार्य ब्लॉक संसाधन केंद्र की मरम्मत धनराशि से किया जा रहा है एवं कार्यालय अब उक्त भवन में चलेगा, जो कि नियम विरुद्ध एवं अनियमितता का घोतक है। प्राथमिक शिक्षक संघ हैदरगढ़ द्वारा जब इसको लेकर के विरोध दर्ज कराया गया तो खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कहा गया।

कि मैं यहां का खंड शिक्षा अधिकारी हूं मेरी जो मर्जी है वह करूंगा किसी भी भवन पर मैं कब्जा करूं कोई कुछ नहीं कर सकता एवं संघ के पदाधिकारी को झूठे मामले में फंसाने, फर्जी मुकदमा कराने सहित निलंबित कराने की धमकी दी गई।

जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ बाराबंकी विवेक कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया की तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए उद्घाटन का शिलापट्ट भी भवन में कई जगह लगा हुआ है एवं उक्त शिलापट्ट को हटाए जाने एवं क्षतिग्रस्त किए जाने के भी आशंका संगठन को है। विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत को ज्ञापन देकर मामले की जाँच कराकर कार्रवाई कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

ब्लॉक अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की शिक्षक हित एवं संगठन हित में खंड शिक्षा अधिकारी हैदरगढ़ सुनील कुमार गौड़ को जबरन कब्जा किए जाने से रोकने एवं निर्माण कार्य बंद कराए जाने व सरकारी धन का ब्लॉक संसाधन केंद्र के इतर अन्य भवन में उपभोग कर वित्तीय अनियमितता नियम विरुद्ध तरीके से किए जाने को लेकर के जांच कर कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। इस मौके पर महामंत्री कुलदीप मिश्रा भी मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts