Baravanki news: सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत:टिकैतनगर

धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

बाराबंकी टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र खजुरा मोड़ के पास गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक मौत, जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान सीकरी ग्राम पंचायत की रहने वाली राम कुमारी के रूप में हुई। वह अपने बहनोई जगन्नाथ के साथ मसौली में शादी समारोह में जा रही थीं। रानीमऊ से बसंतपुर जाने वाले मार्ग पर कंटेनर ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी।

किसी ने घटना की सूचना कोतवाली टिकैतनगर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया।

राहगीर व स्थानीय लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही बरिंगबाग चौकी व थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की खबर जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया पूरे गाँव में शोक की लहर है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts