Barabanki News:त्रिवेदीगंज क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होने आये पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का हुआ स्वागत

बाराबंकी : त्रिवेदीगंज बाराबंकी के हैदरगढ़ विधानसभा के त्रिवेदीगंज ब्लाक अंतर्गत मनोधरपुर में शुक्रवार करीब 1 बजे एक कार्यक्रम में शामिल होने आए समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का समाजवादियों ने जोरदार स्वागत किया। गौतम रावत के नेतृत्व में फूलमालाओ तथा नारों से स्वागत किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मनोधरपुर में एक मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम आये समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का त्रिवेदीगंज के आखैयापुर गांव के समीप समाजवादी पार्टी के नेता गौतम रावत जग्गा यादव , रिंकू वर्मा तथा साथ में हेमराज चौधरी समाजवादी युवजनसभा जिला महासचिव दुर्गेश कुमार वर्मा  समाजवाद द्वारा स्वागत किया गया है।

कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 2027 के चुनाव की तैयारी करें। अबकी बार पीडीए समाजवादी सरकार बनने जा रही है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने के लिए कहा इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts