धारा लक्ष्य समाचार पत्र
मनकापुर गोण्डा :भारतीय सेना के द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ मुँह तोड़ जबाब देने हेतु चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता एवं सेना के अद्भुत साहस और शौर्य के सम्मान में शुक्रवार को विधानसभा गौरा के गौरा चौकी बाजार में विशाल “तिरंगा यात्रा” आयोजित किया गया ।
जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा व जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप बमबम मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विशाल तिरंगा यात्रा मे भारत माता के वीर जवानों को नमन किया तथा भारत माता के जय घोष के साथ यात्रा प्रारंभ हुआ यात्रा में सम्मिलित होकर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत जनसैलाब का हिस्सा बने।
तिरंगे के मान-सम्मान व अभिमान के लिए जोश, उत्साह और उमंग के साथ गौरा चौकी बाजार में उमड़ा यह जनसैलाब देश की एकता और अखंडता को प्रतिबिंबित कर रहा है।

माँ भारती के वीर जवानों के अद्वितीय शौर्य को नमन-वंदन!
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सभी गौरा वासियों की ओर से सेना और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज पटेल, प्रशांत पटेल ,अनिल कुमार पासवान ब्लॉक प्रमुख छपिया मंडल अध्यक्ष पप्पू शुक्ला , शोहरत वर्मा , श्रीमती राधिका देवी , रामचंद्र वर्मा , मधुप सिंह , अमरनाथ पांडे , दशरथ वर्मा , अभिलाष वर्मा प्रधान, दिनेश वर्मा प्रधान , अरविंद मौर्या प्रधान, अध्यक्ष सहकारी गन्ना समिति गौर चौकी पप्पू मोर्य , बनारसी प्रधान , दिनेश वर्मा प्रधान , गोली वर्मा , राम बहादुर वर्मा , अंबिका वर्मा , सूर्यकुमार वर्मा , रामखेलावन वर्मा प्रधान,बब्लू वर्मा , पिकू सिंह , सुरेश वर्मा प्रधान, महिमा बाबा , फूलचंद मौर्य प्रधान, भूपेश मिश्रा जी श्री राजन पांडे , इरशाद अहमद प्रधान , शिव प्रसाद यादव, राजन सिंह , पिंटू जायसवाल , सूर्यभान गुप्ता एवं सैकड़ो संख्या में आम जनमानस मौजूद रहे।
