बाराबंकी के त्रिवेदीगंज क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। बकरीद की सार्वजनिक छुट्टी के दिन भी स्कूल को खोला गया। स्कूल प्रशासन ने करीब एक दर्जन छात्रों को बुलाकर उनसे विद्यालय की सफाई करवाई।
वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाई जा रही है। छात्रों से कूड़ा-करकट भी उठवाया गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।

इस मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि समर कैंप के कारण बच्चे सुबह दो घंटे के लिए आते हैं। उनका कहना था कि बच्चे उसी समय आ गए होंगे।
यह घटना शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। सार्वजनिक अवकाश के दिन बच्चों को स्कूल बुलाना और उनसे सफाई कार्य करवाना नियमों का उल्लंघन है।
