त्रिवेदीगंज व आसपास के क्षेत्र में सावन मास के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही क्षेत्र के प्रसिद्ध महाभारत कालीन औसानेश्वर महादेव, शिवनाम में जोगनी महादेव,विशेषरनाथ,भंदेश्वर महादेव मंदिर,विश्वनाथ महादेव मंदिर सहित शिव मंदिर में भक्तों ने बील्वपत्र, धतूरे के फूल, पुष्प आदि से दुग्धाभिषेक जलाभिषेक किया। इस अवसर पर सोमवार का श्रद्धालुओं ने व्रत भी रखा पहले सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
पूजा अर्चना कर परिवार में सुख शांति की कामना की सुबह से ही महिलाओं की शिवालयों में भीड़ रही। कावडियों ने शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों के साथ कावड़ चढा़ई इस मौके पर मंदिर में श्रद्धालुओं की खासा भीड़ रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल मौजूद रहा मेले में बच्चों के लिये झूला मिकी माउस स्लाइडर सहित चीजे मौजूद रही।

औसानेश्वर मन्दिर के गेट पर लगा हुआ सेल्फी पॉवइन्ट आकर्षण का केंद्र रहा लोग जलाभिषेक के बाद सेल्फी लेते दिखाई पड़े
