धारा लक्ष्य समाचार
सहारनपुर।
सदस्य जिला पंचायत अफ़ज़ल अली की पहल पर उनके निज ग्राम मोहम्मदपुर वाड़ा में एक भव्य “जन समर्थन सम्मेलन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद सहारनपुर इमरान मसूद, सदस्य विधान परिषद शहनवाज़ ख़ान, पूर्व विधायक मसूद अख़्तर सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद इमरान मसूद ने वर्तमान सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दलित, पिछड़ा और मुस्लिम समाज जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उनके समाधान के लिए कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है।
पूर्व विधायक मसूद अख़्तर ने कहा कि आज के दौर में देश को एकता और भाईचारे की आवश्यकता है, जिसे कांग्रेस पार्टी ने हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अफ़ज़ल अली का धन्यवाद भी किया।
विधान परिषद सदस्य शहनवाज़ ख़ान ने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए हर समय तत्पर हैं और समाज की समस्याओं को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि ग्राम मोहम्मदपुर वाड़ा में दलित समाज के लिए शीघ्र ही एक श्मशान घाट का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सदस्य जिला पंचायत अफ़ज़ल अली ने सभी अतिथियों और जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के पश्चात हज़ारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।सम्मेलन में आस-पास के 15 से 20 ग्राम प्रधानों ने भाग लिया और हज़ारों की संख्या में क्षेत्र व गांव के लोग उपस्थिति रहे। मुख्य रूप से आसपास से प्रधान अंकुश, शाहनवाज, सचिन, तौसीफ, जाहिद, दानिश दीपक, नोमान, अहकाम, शाह फैसल, असलुब व टीम रकीब इमरान इसरार दानिश नदीम मुरसलीन शादाब शोएब सागर शेर खान भूराआदि गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
