हैदरगढ़ (बाराबंकी)। क्षेत्र के प्राचीनकालीन श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विधायक दिनेश रावत की मांग पर सत्संग भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक करोड़ रूपये की स्वीकृत प्रदान की है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति विधायक दिनेश रावत ने आभार जताया हैं।
बताते चलें कि प्राचीनकालीन श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सत्संग भवन के निर्माण के लिए पूर्व में क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माँग की गयी थी। विधायक दिनेश रावत की इस मांग पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंदिर परिसर में सत्संग भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान होते क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। विधायक दिनेश रावत ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर प्राचीनकालीन मंदिर है, ।

यहाँ पर सत्संग भवन का निर्माण हो जाने से यह भवन हमारे समुदाय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा, यही नहीं सत्संग और आध्यात्मिक गाविधियों के लिए एक समर्पित स्थल मिलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा इससे समुदाय के लोगों के बीच एकता और सौहार्द बढ़ेगा।
