Barabanki:ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने आज सांसद तनुज पुनिया से मुलाकात कर मंदिर में हाईमास्ट लाइट व सीसी मार्ग व साधन सहकारी समिति पर वाटर कूलर लगवायें जाने की माँग

हैदरगढ़ (बाराबंकी) । स्थानीय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पेचरूआ के ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने आज सांसद तनुज पुनिया से मुलाकात कर मंदिर में हाईमास्ट लाइट व सीसी मार्ग व साधन सहकारी समिति पर वाटर कूलर लगवायें जाने की माँग की हैं।

ग्राम प्रधान पेचरूआ सोनू सिंह ने सांसद तनुज पुनिया को दिए गए तीन सूत्रीय मांग पत्र में गाँव के प्रसिद्ध श्री नागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जहां पर उचित प्रकाश व्यवस्था के लिए एक हाई मास्क लाइट लगवाए जाने की मांग की है। गांव में कृष्ण कुमार रावत के घर के सामने से रामदीन दीक्षित के घर तक सुलभ आवागमन के लिए करीब 100 मीटर सीसी मार्ग/इंटरलॉकिंग रोड व नाली निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने आगे अपने मांग पत्र में साधन सहकारी समिति पेचरूआ प्रांगण में वाटर कूलर लगवाये जाने की माँग की हैं क्योंकि यहाँ पर किसान खाद बीज की खरीदारी करने बड़ी संख्या में आते हैं।

किसानों को पानी पीने के लिए उचित संसाधन नहीं है यहां पर शीतल प्याऊ जल लग जाने से किसानों को बड़ी सहूलियत होगी। ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत पेचरूआ कहने को तो नगर पंचायत हैदरगढ़ से सटी हुई है परंतु यहाँ पर अभी भी विकास कार्य बहुत से अधूरे हैं। ग्राम प्रधान सोनू सिंह द्वारा दिए गए मांग पत्र पर सांसद तनुज पुनिया ने उक्त तीनों कार्य प्राथमिकता के साथ कराए जाने का अश्वासन दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts