धारा लक्ष्य समाचार अरुण कुमार गुप्ता
रामपुर मनिहारन । ग्राम जधेड़ा समसपुर मैं भाजपा के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम वह पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पवार खंड विकास अधिकारी सोनिका चौहान प्रधान तिरस पाल के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत अभिनव योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम आज़ जधेडा समसपुर में एक पेड़ मां के नाम लगा कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की क्षेत्र में स्थानीय विधायक द्वारा विभिन्न स्थानों पर शगुन जामुन पीपल बरगद शीशम नीम आदि की प्रजाति के पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प दिलाया स्थानीय विधायक ने कहा है कि सबका नैतिक कर्तव्य है कि हम प्रकृति के संरक्षण मैं अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए !

पूर्व ब्लाक प्रमुख नक्षत्र पवार ने कहां है एक पेड़ मां के नाम केवल एक योजना नहीं बल्कि मां के प्रति सम्मान और पर्यावरण के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है !खंड विकास अधिकारी सोनिका चौहान ने कहा है कि जब हम एक पौधा लगाते हैं तो हम न केवल एक जीवन रोपते हैं बल्कि भविष्य की सांसों को सुरक्षित करते हैं प्रधान तिरसपाल ने कहां है किस अभियान का एक उद्देश्य मां के नाम एक पेड़ लगाना एक स्थाई स्मृति बनाना है।
जो न की केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक वरदान के रूप में भविष्य का निर्माण करेगा इस अवसर पर सनी चौधरी किसान मोर्चा के विनोद पवार संजय चैयरमेन पूर्व प्रधान राजेंद्र धारकी वह समस्त ग्रामीण मौजूद रहे
