धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को प्रेस मीडिया कार्यालय उतरौला में श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया। उपस्थित पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए घायल लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार नूर मोहम्मद के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति को सौंपा। वरिष्ठ पत्रकार नूर मोहम्मद ने कहा कि
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में देश के निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे राष्ट्र को आहत किया है। इस हृदय विदारक घटना में कि देश की सुरक्षा और शहीदों के सम्मान के प्रति ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आतंकी हमले में शहीद हुए सभी निर्दोष नागरिकों के परिवार जनों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा तत्काल दिया जाए।

शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान करने, हमले के दोषियों, उनके संरक्षकों व पाकिस्तान को विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने, जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने, देश भर में आतंकवाद के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाए जाने, देश की सीमा सुरक्षा को वैध बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर
पत्रकार गिरीश मिश्रा, संरक्षक डॉक्टर सीबी उपाध्याय, राजन श्रीवास्तव, हरीश गुप्ता, नाजिर मलिक, वाजिद हुसैन, बजरंगी गुप्ता, नरेंद्र पटवा, आशीष कसौधन, अनिल कुमार गुप्ता, अनवारुल हसन समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।