डीएम ने शतप्रतिशत नियमित टीकाकरण , संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने का दिया निर्देश
धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार
बलरामपुर ब्यूरो चीफ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
इस दौरान डीएम पवन अग्रवाल ने जनपद में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं नियमित टीकाकरण , आशा भुगतान ,संस्थागत प्रसव , जननी सुरक्षा योजना भुगतान , पीएम सुरक्षित मातृत्व सुरक्षा अभियान,आयुष्मान भारत , आभा आईडी , राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम , राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की गहन समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट बनाते हुए शतप्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए , कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छुटे , यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने , जननी सुरक्षा योजना के तहत निर्धारित समयावधि के भीतर शत प्रतिशत सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाने

के निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को क्यू आर कोड के माध्यम से प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
कोई भी प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्र निशुल्क अल्ट्रासाउंड किए जाने में आनाकानी करता है तो पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सील करने के साथ साथ विधिक कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था , शीतल पेयजल ,स्वच्छ शौचालय आदि सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, समस्त सीएमएस ,जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।