Bahraich: निर्विरोध जीते भाजपा के सभासद ने वार्डो की समस्या का किया निदान

धारा लक्ष्य समाचार 

बहराइच भाजपा के पं० दीन दयाल उपाध्याय नगर से निर्विरोध जीते सभासद अपने वार्ड की समस्या को सुनते हुए वार्ड की जनता को समस्या से निजात दिला दिया बताते चले पं० दीन दयाल उपाध्याय नगर में नाली न बने होने की वजह से वार्ड की जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

इस बात को वार्ड के सभासद ने प्राथमिकता से लेकर नाली का कार्य प्रारम्भ करा दिया इस कार्य से वार्ड की जनता सभासद के कार्यो से अत्यधिक प्रसन्न है ।

वार्ड में नाली की दुरुस्त ब्यवस्था न होने से राहगीरों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था नाली की ब्यवस्था न होने से सड़क पर पानी भी रुकता था जिससे साफ़ सफाई नहीं हो पाती थी और संक्रमण का भी ख़तरा बना हुआ था

Related posts

Leave a Comment