शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने में निभाये योगदान: डीएम शशांक त्रिपाठी
धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, प्रशिक्षु आईएएस तेजस के., अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, एसडीएम नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी, एआरटीओ, ईओ नगर पालिका नवाबगंज व सीओ सदर के साथ शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर पैदलमार्च करके यातायात/ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। गुरुवार की दोपहर सर्वप्रथम डीएम, सम्बंधित अधिकारियों के साथ शहर के छाया चौराहे पर पहुंचे,
वहाँ पर उन्होंने छाया चौराहे के जीर्णाेद्धार के लिये ईओ नगर पालिका परिषद नवाबगंज को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बेतरतीब लगे विद्युत पोल की शिप्टिंग(अंडर ग्राउंड) के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।
नेबलेट तिराहा से शहर के व्यस्ततम स्थलों यथा धनोखर चौराहा, घंटाघर होते हुए सिटी इंटर कॉलेज तक पैदलमार्च कर देखी जाम की स्थित
जिलाधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ नेबलेट तिराहे शहर के व्यस्ततम स्थलों यथा धनोखर चौराहा, घंटाघर होते हुए सिटी इंटर कॉलेज तक पैदलमार्च करके सड़क पर लगने वाली जाम की समस्या को देखा और अधिकारियों से इस मार्ग को वन-वे करने पर विचार विमर्श किया।

जिससे जाम की समस्या से शहरवासियों को राहत मिल सके। इस दौरान शहर के व्यापारी एवं आम जन द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का स्वागत भी किया गया। छाया चौराहे पर लगने वाले लेबर अड्डे की वजह से पूरे चौराहे पर सुबह के समय प्रतिदिन, स्कूली बच्चों सहित आम नागरिकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।
इस सम्बंध में तमाम शहर वासियों के द्वारा बार-बार लेबर अड्डे की शिप्टिंग का अनुरोध भी किया जा रहा है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने लेबर अड्डे की शिप्टिंग पास में बनी पार्क में करने के लिये ईओ नगर पालिका परिषद नवाबगंज व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मछली मंडी व सब्जी बाजार को माल गोदाम रोड पर शिप्ट करने पर विचार
जिलाधिकारी ने जेनेस्मा डिग्री कॉलेज से लेकर पुलिस लाईन चौराहा होते हुए रेलवे माल गोदाम वाली (साईं मंदिर) रोड का भी निरीक्षण किया। पुलिस लाइन चौराहे पर लगने वाली मछली मंडी और जेनेम्सा के सामने लगने वाली सब्जी बाजार को रेलवे लाइन माल गोदाम रोड पर शिप्ट करने के विषय में अधिकारियों और व्यापारियों से चर्चा की।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों और शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने में सभी अपना योगदान निभाये जिससे शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके।
