Lucknow News: सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

धारा लक्ष्य समाचार लखनऊ, पिछले 15 वर्षों से लगातार गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा करने वाली शहर की चर्चित सामाजिक संस्था अमन शांति समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी इमरान कुरैशी ने अमन शांति समिति के कार्यालय टुरिया गंज लखनऊ में सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के वार्षिक चुनाव में विजयी हुए।

प्रत्याशियों को अंग वस्त्र पुष्पगुछ और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया सम्मानित विभूतियां में सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष पद पर 1334 वोट हासिल करके जीतने वाले अखिलेश जायसवाल महासचिव पद के लिए 1365 वोट हासिल करके जीतने वाले अवनीश दीक्षित “हनी” एवं संयुक्त मंत्री पद के लिए 425 वोट हासिल करके जीतने वाले सैफी मिर्जा एवं कार्यकारिणी सदस्य पद विजेता दिनेश पांडे, जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के विजेता करन गुप्ता को अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरैशी, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित अमन शांति समिति के महामंत्री आज़ाद हफ़ीज़, एडवोकेट ताज मोहम्मद ताबिश, अमन शांति समिति के वरिष्ठ सलाहकार शेख सईद हुसैन,अमन शांति समिति के उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद फुरकान कुरैशी इसराइल कुरैशी, मंत्री,दिलशाद अहमद के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।

, इस मौके पर अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरेशी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा अमन शांति समिति सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष पद के विजेता अखिलेश जायसवाल जी महासचिव पद के विजेता अपनी दीक्षित हनी जी और संयुक्त मंत्री पद के विजेता सैफी मिर्जा को इस शानदार जीत के लिए और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सालाना करते हुए सम्मानित कर रही है

और इस सम्मान के माध्यम से उनको उनकी जिम्मेदारियां का एहसास दिलाना है क्योंकि सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, सभी सम्मानित विभूतियों अध्यक्षअखिलेश जायसवाल, महासचिव अवनीश दीक्षित हनी, संयुक्त मंत्री सैफी मिर्जा ने अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरेशी को अधिवक्ता सम्मान से सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त किया,अमन शांति समिति के द्वारा किए गए

इस अधिवक्ता सम्मान समारोह में कुतुबुद्दीन कुरैशी पत्रकार शबाब नूर,सैयद गुलाम हुसैन, मो रिज़वान,मो रेहान,मो अराफात,मो अनस,मो आसिफ,मो रेहान,नुसरत अल्ताफ,यूसुफ रिज़वी उपस्थित रहे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts