Barabanki News: समाजवादी परंपरा को धार देने वाले योद्धा थे विक्रम राव: राजनाथ शर्मा

गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार के. विक्रम राव के निधन पर जताया शोक

बाराबंकी। गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं लोकतंत्र राक्षक सेनानी राजनाथ शर्मा ने देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्लूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. विक्रम राव के निधन पर गहर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि डॉ. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने श्रमजीवी पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा। उनके पिताजी के. रामाराव भी देश के ख्यातिलब्ध पत्रकार थे और बेटे के विश्वदेव राव भी पत्रकार हैं।

श्री शर्मा ने बताया कि के. विक्रम राव समाजवादी पृष्ठभूमि के व्यक्ति थे। वह आपातकाल के बंदी थे और जार्ज फर्नांडिस के साथ मिलकर डायनामाइट कांड में सह अभियुक्त भी रहे। मेरा उनका लम्बा साथ था। वह देश-दुनिया के पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को एकजुट कर उनके हक-हुकूक की लड़ाई की परंपरा को धार देने वाले योद्धा थे। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है।

गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट परिवार डॉ. के. विक्रम राव पर उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उनका ढांढस बंधाता है। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना है कि गोलोकवासी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को यह वज्राघात सहने की शक्ति दें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts