Lucknow News:यूपी के पीसीएस अधिकारियों का तबादला व अन्य संक्षिप्त खबरें.

धारा लक्ष्य समाचार लखनऊ- यूपी में 18 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, गंभीर सिंह ADM वित्त राजस्व आजमगढ़ बने, हनुमान प्रसाद ADM वित्त राजस्व रामपुर बने, अम्बरीश कुमार बिंद नगर मजिस्ट्रेट बरेली, राजीव कुमार राय उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, शुभी काकन उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ,

राजीव कुमार शुक्ला अपर नगर आय़ुक्त प्रयागराज, सुभाष सिंह अपर नगर आय़ुक्त वाराणसी बने, राजेश कुमार गुप्ता ADM प्रशासन लखनऊ बने, हेम सिंह सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण बने, वंदिता श्रीवास्तव द्वितीय सचिव बरेली प्राधिकरण,

सत्येंद्र सिंह ADM वित्त राजस्व शामली बने, विनय कुमार सिंह द्वितीय ADM नगर गाजियाबाद, योगेंद्र कुमार उप निदेशक मंडी परिषद लखनऊ, पंकज कुमार श्रीवास्तव ADM न्यायिक बागपत, राजित राम गुप्ता ADM नमामि गंगे बलिया बने,

नम्रता सिंह अपर नगर आयुक्त लखनऊ बनीं, स्वप्निल कुमार यादव ADM नमामि गंगे चित्रकूट , रोशनी यादव ADM न्यायिक लखनऊ बनाई गईं

➡️लखनऊ- बैंककर्मी ने दंपति के खाते से निकाले लाखों रुपए , रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल कर किया गया खेल, गाजीपुर पुलिस ने आरोपों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की, ICICI बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारी पर आरोप , दम्पति के संयुक्त खाते से 10.66 लाख रुपए निकाले

➡️अलीगढ़ – जमीनी विवाद में महिला की पीट पीटकर हत्या, लाठी-डंडों और फरसे से महिला को जमकर पीटा, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, इगलास थाना इलाके के गांव भगु की घटना.

➡️गोंडा – खेलते खेलते 3 बच्चों की नहर में डूबकर मौत, नहर से सटे गड्ढे में डूबकर तीनों की मौत, बिना कट पॉइंट चेक किए नहर में छोड़ा पानी, गड्ढे में डूबने से तीनों बच्चों की गई जान, परसपुर डेहरास के मजरे अहेट की घटना

➡️संभल – तेज रफ़्तार डम्पर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, बाइक सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, इलाज के लिए दोनों को भेजा गया सरकारी अस्पताल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊ कठेर का मामला

➡️सिद्धार्थनगर- भनवापुर पेट्रोल पंप के पास मिला व्यक्ति का शव, मृतक की पहचान भावपुर मीरा निवासी राधेश्याम , पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार ने जताई हत्या की आशंका, कार्रवाई की मांग, मृतक के भाई ने इटवा थाने में दी तहरीर, इटवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी

➡️बरेली- नुमाइश के सामने दो गुटो में जमकर मारपीट, कार से बाइक टकराने के बाद हुआ था विवाद, दबंग ने पुलिस की मौजूदगी में की मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, कोतवाली थाना क्षेत्र के बिशप मंडल इंटर कॉलेज की घटना

➡️सहारनपुर – दो पक्षों के बीच जमकर पथराव, चले लाठी डंडे, मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल , गांव में तनावपूर्ण हालात, पुलिस बल तैनात, घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, थाना देवबंद क्षेत्र के गांव साधारणपुर की घटना.

➡️हिसार- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी का मामला, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी, एक पाकिस्तानी नागरिक के लगातार संपर्क में थी-SP, वह पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थी-SP, वह प्रायोजित यात्राओं पर पाकिस्तान जाती थी-SP, हमारे पास सुराग,अन्य लोग भी उसके साथ थे-SP

➡️प्रयागराज में संभल जामा मस्जिद सर्वे मामले में फैसला कल सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सुनाया जाएगा। मस्जिद कमेटी ने इस मामले में सिविल रिवीजन याचिका दाखिल की थी और हाईकोर्ट में मामले की पोषणीयता को चुनौती दी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की अध्यक्षता में, दोपहर 2 बजे इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी।

➡️जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र के न्यायामतपुर इलाके में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में चली गोली लगने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक डैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

➡️अलीगढ़ में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान पर तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने करीब 5 हजार रुपये की नगदी और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर इलाके की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। यह घटना गांधी पार्क थाना क्षेत्र के गांधीनगर बैंक कॉलोनी की है।

➡️फिरोजाबाद में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि पिछली सरकारों में दंगे और कर्फ्यू आम बातें हुआ करती थीं। उन्होंने बताया कि अब स्थिति बदल गई है, जहां FIR दर्ज होती है और कार्रवाई भी तुरंत होती है। ओपी राजभर ने कहा कि पुलिस 24 घंटे के अंदर आरोपी को जेल भेजती है या जमीन के ऊपर लिटा देती है।

➡️झांसी के चर्चित हॉस्पिटल लाइफ लाइन में मरीज की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार ठहराया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस और सीओ मौके पर पहुंच गए। डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी की मदद से शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

➡️सहारनपुर में देवबंद पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वारंटी अभियुक्तों सहित कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया। सभी वारंटी अभियुक्तों को उनके-उनके घरों से पकड़ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

➡️लखनऊ- निगोहां के पुरहिया गांव में चौंकाने वाला मामला , धोखा देकर 1 करोड़ की जमीन की रजिस्ट्री करवा ली, 8 लाख का चेक बाउंस,2 लाख रुपये नकद ही मिले, शातिर जालसाजों ने बुजुर्ग किसान से धोखाधड़ी की, निजी अस्पताल मालिक के नाम पर रजिस्ट्री करा दी , रायबरेली के शिवगढ़ थाना के पाराकला का है पीड़ित, पीड़ित ने सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई.

➡️लखनऊ- बैंक अधिकारी पर पब्लिक के 47.40 लाख के गबन का आरोप, इंदिरानगर इलाके में है मानसरोवर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, गाजीपुर पुलिस ने आरोपों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली, मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन की जा रही है-पुलिस, बैंक में आशुतोष मिश्रा प्रबंधक मुख्यालय के पद पर कार्यरत हैं

➡️लखनऊ- शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पर्यटन को नई उड़ान , मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में म्यूजिकल फाउंटेन,लेजर शो, मां पाटेश्वरी देवी की महिमा से परिचित होंगे श्रद्धालु , योगी सरकार यूपी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही, अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल,स्थानीय रोजगार के अवसर

➡️लखनऊ- यूपी के 16 जिलों के RTO अफसर रडार पर, हादसे का शिकार हुई बस के रूट पर हैं ये जिले, प्रवर्तन टीम पर होती है चेकिंग की जिम्मेदारी, मोहनलालगंज बस हादसे के बाद तेज हुई जांच , परिवहन के प्रवर्तन अफसरों की भूमिका की जांच.

➡️लखनऊ- राजधानी में महिला की हत्या की सनसनीखेज वारदात , महिला की कांच से गला काटकर हत्या कर दी गई, मृतका की बेटी लकी ने बॉयफ्रेंड शाहिद संग वारदात की, दोनों ने मर्डर के बाद लाश के सारे कपड़े उतार दिए, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो बॉडी न्यूड पड़ी थी

➡️लखनऊ- आकाश आनंद को मिली जिम्मेदारी पर बोले अजय राय, बसपा एक परिवार की पार्टी हो गई है- अजय राय, भाई भतीजा रिश्तेदार वाली पार्टी हो गई है- अजय राय, बीएसपी का कुनबा सिकुड़ता जा रहा है- अजय राय, पूरी तरह से बसपा समाप्त होती जा रही है-अजय राय, BSP आम जनता में विश्वास खो चुकी है-अजय राय.

➡️हाथरस- हाथरस में हैरान करने वाला मामला सामने आया, ऑन डिमांड बच्चा चोरी गैंग का खुलासा हुआ, यूपी के हाथरस जिले से 1 बच्चा किडनैप हुआ था, पुलिस CCTV से पीछा करते हुए विजयवाड़ा पहुंची, 1760 किमी दूर विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश पहुंची पुलिस, गैंग ने अब तक 8 बच्चे चुराकर कई-कई लाख में बेचे, हाथरस से किडनैप हुआ बच्चा पुलिस ने रिकवर किया, आरोपी मोनू पाठक और पत्नी नेहा शर्मा गिरफ्तार, AP के मल्लिकार्जुन, मैदी पाटला,सुब्बा लक्ष्मी अरेस्ट

➡️महराजगंज – प्रेमिका से नाराज प्रेमी ने खुद को लगाई आग, प्रेमिका के दरवाजे पर लगाई आग, इलाज जारी,.. प्रेमिका के फोन पर बात ना करने से परेशान था, परिजनों, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बचाया, BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में युवक भर्ती, महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र की घटना

➡️सीतापुर – दुकान के विवाद में संतों-दुकानदारों में मारपीट, घायल संत की मौत के बाद संतों का प्रदर्शन, 2 दिन पूर्व किराए को लेकर हुई थी मारपीट, दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया था आरोप, बड़ी संख्या में साधु-संतों ने SP से की मुलाकात, खैराबाद थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार का मामला.

➡️आगरा – दो परिवारों के बीच हुई जमकर मारपीट , एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जमकर पीटा, मकान के विवाद में हुई जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद, CP के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित को मिला इंसाफ, कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपाड़ा का मामला.

➡️कौशाम्बी – करोड़ों की कॉपर तार की लूट के बाद हत्या का मामला , फरार आरोपी रंजीत और कार्तिक पर 50-50 हजार का इनाम, आजमगढ़ के राजागंज का निवासी है रंजीत, जौनपुर के पोरई खुर्द का निवासी है कार्तिक, IG प्रयागराज ने आरोपियों पर इनाम घोषित किया, कोखराज थाना के ककोंढा हाइवे पर हुई थी वारदात

➡️बाराबंकी – एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने की कार्रवाई,. अमेठी जिला निवासी तस्कर त्रिलोचन गिरफ्तार, कब्जे से 1 कुंटल 200 ग्राम अवैध गांजा, 2 कार बरामद, ए०एनटी०एफ० थाना बाराबंकी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई.

➡️दिल्ली- आकाश आनंद की बीएसपी में धमाकेदार वापसी, मायावती ने आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी, बीएसपी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया, आकाश आनंद का बसपा में कद और पद फिर वापस , मायावती ने आज पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक ली, आकाश आनंद की नई नियुक्ति की घोषणा की गई.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts