गौ रक्षा दल छुटमलपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोना पंडित व अन्य कार्यकर्ताओं का फुलमालाऐं पहनाकर किया स्वागत Saharanpur news

 

धारा लक्ष्य समाचार
राजकुमार सैनी
छुटमलपुर।
गाँव गणेशपुर में ग्रामवासियों ने गौ रक्षा दल छुटमलपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोना पंडित व अन्य कार्यकर्ताओं का फुलमालाऐं पहनाकर स्वागत किया। गौरक्षा दल छुटमलपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोना पंडित और उनके कार्यकर्ता के गौ रक्षा के प्रति उत्कृष्ट कार्य से प्रसन्नित होकर गाँव सुंदरपुर के ग्रामवासीयों ने हिंदू समाज गौरक्षा दल का फुल मालाएं पहनाकर कर स्वागत किया । गौरक्षा दल छुटमलपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोना पंडित ने गाँव के लोगों के द्वारा दिये गये सम्मान का हार्दिक अभिनन्दन किया । सोना पंडित ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि गौ माता की सेवा हमारी संस्कृति में है पुराणों से गौ माता की सेवा होती आई है । लेकिन अब कुछ काफिर लोगों ने गौमाता का गोवंशी अपराध करना शुरू कर दिया जिससे हमे एक दूसरे के सहयोग से रोकना होगा ।

सभी ग्रामवासियों से अनुग्रह किया कि कही भी गौ माता की कोई संदिग्ध सूचना प्राप्त हो तुरन्त गौ रक्षा दल को दी जाये ।
कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से सचिन राणा, अंकित ठाकुर, कुलदीप राणा ,आलोक सैनी, नमन वशिष्ठ, लक्ष्य शर्मा ,अंकित राणा, गगन राठौर ,सागर, रवि राणा ,लोकेश राणा, गोवर्धन राणा ,प्रवीण कश्यप आदि लोग मौजूद रहे ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts