सच्चाई को छुपाने के लिए नहीं सही करवाया गया ब्लाक के मुख्य गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा
सतीश कुमार
ब्लॉक के मुख्य गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है जो एक पेड़ लटक कर झूला झूल रहा है ऐसा नहीं कि इस त्रिनेत्र के संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी ना हो
क्योंकि यह सीसीटीवी कैमरा ब्लॉक के मुख्य गेट पर ही लगा हुआ है जो काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ है जिसकी कई समाज सेवियों ने ब्लॉक से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत भी किया लेकिन मामले में लीपा पोती होती रही जहाँ से सभी अधिकारी और कर्मचारी सुबह -शाम गुजरते हैं जो पेड़ पर लटक कर शर्म से झुक गया और झूला झूलते हुए पेड़ की जड़ों को कैद कर रहा है

जिससे ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की दिन चर्या नहीं मिल पाती जिसकी खबर को धारा लक्ष्य समाचार अपने 2 मई2025 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था
लेकिन जिसमे जनपद के डीडीओ भूषण कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया था कि ब्लॉक हम नहीं गए हैं और ना ही वहां के कैमरा के सम्बन्ध में बीडीओ से हमारी बात हुई है यदि कैमरा खराब पड़ा हुआ है तो जल्द ही निरीक्षण कर उसे ठीक करवाया जाएगा ।
लेकिन आज लगभग आधा माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई जिससे संबंधित जब जिले के वीडियो भूषण कुमार के नंबर पर संपर्क किया गया तो पहले तो उन्होंने बताया कि बजट नहीं है ये हमारे सामने बैठे हैं फिर किसी विनय नाम के व्यक्ति से फोन पर ही बात करते हुए पूछा तो उधर से जवाब मिला कि सही हो गया था लेकिन हो सकता हवा में लटक गया हो
और सच्चाई तो यह है कि डीडीओ के आदेश का सिद्धौर ब्लॉक में जरा भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है क्योंकि एक छोटे से कैमरे को सही करवाने के लिए डीडीओ ने तो कई बार आदेशित किया लेकिन सीसी टीवी कैमरा सही करवाने के लिए ब्लॉक के अधिकारी एक भी बात मानने को तैयार नहीं है
