धारा लक्ष्य समाचार पत्र संवाद……
रम मॉडल स्कूल के प्रबंधक सैयद ख्वाजा फैजी यूनुस ने सरकार का आभार व्यक्त किया
हैदरगढ़ बाराबंकी 11 जुलाई उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में मदरसा शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित उच्च स्तरीय समिति की कार्य योजना के तहत 15 जुलाई को दोपहर 12 बजे इंदिरा भवन, लखनऊ के कक्ष संख्या 511 में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।
बैठक की अध्यक्षता अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक आर• पी• सिंह करेंगे। इस बैठक में मदरसा शिक्षा व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण शिक्षक संघों के प्रतिनिधि, प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षणेत्तर कर्मचारी भाग लेंगे। बाराबंकी जिले से संबंधित मदरसा इरम मॉडल स्कूल लखनऊ के प्रबंधक ख्वाजा फैजी यूनुस को इस महत्वपूर्ण बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

वे लखनऊ के जाने-माने शिक्षाविद् हैं और मदरसा शिक्षा के आधुनिकीकरण और गुणवत्ता में सुधार के पक्षधर हैं। इस अवसर पर सैयद ख्वाजा फैजी यूनुस ने कहा कि हम सरकार का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने विशेषज्ञों से सलाह लेने के लिए एक समिति गठित की है।
चूँकि उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुदानित मदरसों की शिक्षा व्यवस्था में कुछ बदलावों की आवश्यकता महसूस की है, इसलिए हम बैठक में भाग लेकर मदरसों, शिक्षकों और बच्चों के उज्जवल भविष्य के पक्ष में बेहतर सलाह देने का प्रयास करेंगे। और हम सभी समितियों के जिम्मेदार व्यक्तियों से अपील करते हैं
कि वे भी मदरसों के पक्ष में बेहतर सलाह देने का प्रयास करें। ताकि समकालीन और धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ मदरसे भी अस्तित्व में रहें। आमंत्रित लोगों में ऑल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदरसा अरबिया के महासचिव वहीदुल्ला खान सईदी, टीचर्स एसोसिएशन मदरसा अरबिया के महासचिव हाजी दीवान साहब ज़मान, गैर-शिक्षण कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हसीब अहमद (बाराबंकी), महासचिव खुर्शीद आलम (कानपुर) और प्रदेश भर से दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधि शामिल हैं,
जिनमें बाराबंकी, लखनऊ, जौनपुर, कानपुर, बहराईच, देवरिया, इटावा, मुरादाबाद, आज़मगढ़, बस्ती, कन्नौज, ग़ाज़ीपुर, मेरठ जैसे जिलों के मदरसों से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हैं।
