धारा लक्ष्य समाचार शामली मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली शामली। शहर के कस्बा बनत स्थित गौशाला में रतन एकता ट्रस्ट द्वारा अक्षय तृतीय पर पर गौमात की सेवा करते हुए उन्हे हरी घास खिलाई गई। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने बढती गर्मी में गौमाता को प्याऊ लगाकर पानी पिलाई और पूजा अर्चना की। बुधवार को कस्बा बनत स्थित वृहद गौशाला में रतन एकता ट्रस्ट द्वारा अक्षय तृतीय के अवसर पर गौता की सेवा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा गौमाता की पूजा अर्चना की…
Read More