Balrampur UP:नवागत जिलाधिकारी बलरामपुर के आगमन पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा किया गया भव्य स्वागत

गाड ऑफ ऑनर के साथ किया गया नए जिलाधिकारी बलरामपुर का सम्मान

बलरामपुर। नवागत जिलाधिकारी बलरामपुर विपिन कुमार जैन के जनपद आगमन व पदभार ग्रहण पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय द्वारा कलेक्ट्रेट बलरामपुर में सलामी गार्द के साथ भव्य स्वागत किया ।

इस अवसर पर जनपद के पुलिस अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय का हार्दिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ जनपद में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट बलरामपुर में सलामी गार्द का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया एवं विभिन्न प्रशासनिक विषयों पर संक्षिप्त चर्चा की।

अंत में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिलाधिकारी बलरामपुर को जनपद पुलिस की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts