धारा लक्ष्य समाचार
सहारनपुर ।राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से विधायक आशु मलिक के साथ महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने की मुलाकात। सपा महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने बताया कि लखनऊ में राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात का सारा श्रेय मे विधायक आशु मलिक को देता हूं मैं आज जो कुछ हूं विधायक आशु मलिक की बदौलत हूं मै सहारनपुर के कई नेताओ की साथ रहा लेकिन कभी किसी ने ना बडे नेता से मिलवाया और ना आगे बढने दिया।
लेकिन जबसे विधायक आशु मलिकं सहारनपुर आये इन्होने सर्व समाज को उनको उनका हक दिलाया और राजनीति मे आगे भडाकर उनको सम्मान दिलाने का काम कर रहे है। यह सब कुछ यहां के नेतागण को हजम नही हो रहा।

मैने विधायक आशु मलिक के साथ मे सहारनपुर मे बनी लकड़ी पर नक्काशी हुई दिवार घड़ी भेट की जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बहुत खुश हुए और सहारनपुर मे बने लकड़ी के काम की तारीफ की ।लखनऊ पार्टी कार्यालय पर होली मिलन व ईद मिलन कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा इस कार्यक्रम मे सभी धर्मो के पदाधिकारी बुद्धीजिव सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे!!!
सहारनपुर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं विधायक आशु मलिक के करीबी साथियों में जाने जाते हैं!
