पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पहले से खराब खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराई दूसरी ट्रक , चालक की मौत, कन्डेक्टर घायल ,
बांदा से मौरंग लादकर अयोध्या जा रही थी ट्रक
हैदरगढ़ बारांबकी धारा लक्ष्य समाचार सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गेरावा गांव के समीप 58 प्वाइंट पर बांदा से मौरंग लादकर अयोध्या जा रही ट्रक पहले से खराब खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराई ।इस भीषण दुर्घटना में जहां ट्रक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।चालक की मौत हो गई।


कन्डेक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल ड्राइवर को अमेठी जनपद के शुकुलबाजार सी एच सी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे मृत्यु घोषित कर दिया। कड़ेक्टर का इलाज चल रहा है।जानकारी के मुताबिक अयोध्या जनपद
थाना इनायत नगर पलिया लोहनिया गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र राम अचल कंडेक्टर दिनेश कोरी पुत्र सुभाष चंद्र निवासी कुचेरा थाना मिल्कीपुर के साथ बांदा से मौरंग लादकर अयोध्या आ रहा था। तभी सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे गेरावा गांव के समीप 58 प्वाइंट पर पहुंचा ही था कि पहले से खराब खड़ी दूसरी मौरंग से लदी ट्रक में पीछे से जा टकराई ।
इस दुर्घटना में चालक राकेश कुमार की मौत हो गई। कन्डेक्टर दिनेश कोरी घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुबेहा पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को सी एच सी शुक्लबजार में भर्ती कराया । जहां पर मौजूद चिकित्सक ने राकेश को मृत्यु घोषित कर दिया ।दिनेश का इलाज चल रहा है।प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह ने बताया कि शव को पी एम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
