शनिवार को जिलाधिकारी नेदिए थे कमेटी गठित करने के आदेश
धारा लक्ष्य समाचार
त्रिवेदीगंज, बाराबंकी जिलाधिकारी के आश्वासन के बावजूद सार्वजनिक मार्ग के निर्माण में आ रहे अवरोध र को हटाया नहीं जा सका है। ग्राम प्रधान वासुदेव रावत ने बताया कि इस समस्या को लेकर 121 और 23 नवंबर के बाद भी ई कई बार शिकायत की गई लेकिन – समस्या का निराकरण नहीं हो – सका।

शनिवार को एक बार फिर – उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र – देकर सार्वजनिक के रास्ते के निर्माण में रोड़ा अटकाने वाले विपक्षी जनों के विरुद्ध कार्रवाई कर इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कराए जाने की मांग की थी जिस पर जिलाधिकारी ने टीम गठित कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी न तो कोई टीम मौके पर पहुंची और न ही कोई समाधान हो सका है।

बता दें कि प्रधान वासुदेव रावत के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने आए राम सहाय, गंगाराम, रविंद्र कुमार, कल्लू, संजय, शुभम, रमेश चंद, आसाराम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया था कि मनरेगा योजना के तहत प्रधान द्वारा मंसाराम यादव के दरवाजे से भारत मिस्त्री के दरवाजे तक 200 मीटर की लंबाई में इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन गांव निवासी पूर्व प्रधान रघुराज पुत्र
राम प्रसाद, रामकिशन, सोहन, रामनाथ, श्रीकृष्ण पुत्र विशेषर, गजराज पुत्र राम प्रसाद आदि ने इसे अपने बाग की जमीन बताते हुए स्थगन आदेश ले लिया। ग्रामीणों ने बताया कि जहां इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण हो रहा है, वह भूमि गाटा संख्या 601 ग्राम समाज की जमीन है जबकि विपक्षीजनों द्वारा गाटा संख्या 602 में स्थित अपने बाग पर स्थगन आदेश लिया गया है और इसी की आड़ में बेवजह कार्य रोका जा रहा है जिसकी वजह से पिछले एक माह से मात्र 40 मीटर की दूरी में इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि इससे मार्ग निर्माण में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। इसका खामियाजा ग्रामीण उठा रहे हैं।