बडोत संवाददाता ्््बडोत एनसीआर क्षेत्र में यहां सूरज के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं ओर गर्मी के साथ ही लू के थपेड़े लगने लगे हैं। यहां मंगवावार को अधिकतम तापमान 35डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ऐसे में लोगों ने गर्मी से बचाव के एहतियात बरतनी शुरू कर दी। यहां मंगवावार को दिनभर गर्म हवाएं लोगों को परेशान करती रहीं। अभी से लोगों को जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा हैं। दोपहर में चिलचिलाती धूप के साथ 16 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया।

बाजारों में चहल-पहल भी कम देखने को मिली। अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों पर दोपहर में आराम करते नजर आए सड़के भी दोपहर में सुनसान नजर आई सड़कों पर 12:00 बजे के बाद मुसाफिर भी इक्का-दुक्का ही गाड़ियों में सफर करते दिखाई दिए कोचिंग सेंटर कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं भी अपने चेहरे पर सूक्ति कपड़ा लपेटकर चलते हुए दिखे साइकिल पर सवार होकर छात्राएं इक्का दुक्का नजर आई दोपहर बाद।शाम को सूरज अस्त होने के बाद गर्मी से कुछ लोगों को कुछ।राहत मिली
