Barabanki News: पुलिस ने 12 घण्टे के अन्दर किया हत्या का खुलासा

हत्याभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। 30 अप्रैल की रात्रि को रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ददौरा आम के बाग में प्रत्युष पुत्र बेलार निवासी ग्राम बनका खडियार रोड थाना नयापाड़ा जनपद नयापाड़ा, उड़ीसा का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे।

वादी नरेन्द्र सेट्टी पुत्र पारस सेट्टी निवासी ग्राम बनका खडियार रोड थाना नयापाड़ा जनपद नयापाड़ा, उड़ीसा की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में स्वाट टीम व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए।

हत्याभियुक्त छोटू पुत्र सप्रु मांझी निवासी कल्यानपुर जनपद नयापाडा, उड़ीसा हालपता विजय चन्देल ईंट भट्ठा ग्राम ददौरा थाना रामनगर बाराबंकी को तालपाल पुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि मृतक प्रत्युष व अभियुक्त छोटू उड़ीसा प्रान्त के रहने वाले है तथा विजय चन्देल ईंट भट्ठा ग्राम ददौरा पर मजदूरी करते थे। अभियुक्त छोटू ईंट भट्ठा पर काम करने वाली एक लड़की से बातचीत करता था तथा मृतक प्रत्युष भी अक्सर उसी लड़की से बातचीत करता था

इसी बात को लेकर अभियुक्त, प्रत्युष को मना करता था फिर भी मृतक उसी लड़की से बात करता था। अभियुक्त, मृतक से रंजिश रखने लगा। अभियुक्त छोटू, मृतक प्रत्युष को मेला दिखाने के बहाने ले गया था जहां पर दोनों लोगों ने साथ में शराब पी। उसके बाद अभियुक्त, मृतक को ग्राम ददौरा में आम के बाग में ले गया। मृतक शराब के अत्याधिक नशे के कारण वहीं पर लेट गया उसी समय अभियुक्त द्वारा भट्ठे से चापड़ लाकर मृतक पर वार करके हत्या कर दी और शव को वहीं पुआल के पीछे छिपाकर चला गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts