धारा लक्ष्य समाचार
बाराबंकी। अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर विधानसभा सदर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने मेहनतकश मजदूरों को सम्मानित करते हुए फल व मिष्ठान वितरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह मजदूरों के स्वागत से हुई, जहां राकेश कर्रा ने उपस्थित श्रमिकों से संवाद करते हुए कहा कि श्रमिक वर्ग देश की रीढ़ है और उनके बिना किसी भी राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है।

फल व मिष्ठान वितरण के दौरान सैकड़ों मजदूरों को फल वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में राकेश कर्रा ने सभी मजदूरों को विश्व श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दीं और उन्हें जागरूक रहने, संगठित रहने तथा अपने हक के लिए डटकर खड़े होने का संदेश भी दिया।
इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे। आयोजन के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश दिया गया कि श्रमिकों का सम्मान ही सच्चा राष्ट्र निर्माण हैं।
