सतीश कुमार
बाराबंकी। किसान नेता स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्य तिथि पर मेधावी विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया यह आयोजन।

जिला पंचायत सदस्य सिद्धौर द्वितीय तथा अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति बाराबंकी द्वारा16 मई 2025को प्राथमिक विद्यालय असदामऊ /नियामतपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में छवि वर्मा कक्षा 5, सौरभ यादव कक्षा4, नैना एवं अभिषेक कक्षा 3, अमरेन्द्र यादव कक्षा2 तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों मे दुर्गेश यायव कक्षी5, आयुष यादव कक्षा4, सोनाक्षा कक्षा3, शैकी कक्ष2 से समिलित हुए सभी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया।
इस दौरान असदामऊ के ग्राम नियामतपुर में उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस चयनित नितिन कुमार पुत्र रघुराज सिंह एवं रोहित कुमार पुत्र कृपा शंकर को जिला पंचायत सदस्य हौसला प्रसाद तथा जंग बहादुर वर्मा प्रधानाध्यापक असदामऊ /नियामतपुर द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर किसान नेता विजय कुमार एवं जितेंद्र कुमार चौरसिया सहायक अध्यापक असदामऊ /नियामतपुर, प्रदीप कुमार बूथ अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं शुभकरन वर्मा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत असदामऊ आदि उपस्थित रहे ।
