Barabanki UP: लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अशरफपुर मजरे मोहम्मदपुर में सोमवार/मंगलवार रात दो घरों में चोरी हो गई

चोर लाखों के जेवर व नकदी और पोस्ता दाना उठा ले गए चोर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

मिली जानकारी के अनुसार अशरफपुर निवासी रोहित पुत्र राम नरेश के घर बीती रात छत के रास्ते घुसे चोरों ने घर में रखी हुई 7000 हजार की नगदी, एक माला सोने का एक चाँदी की जंजीर, एक जोडी पायल चांदी, व बिछिया अज्ञात चोर उठा ले गये। वंही दूसरी चोरी गांव के ही गणेश पुत्र बाबूलाल के घर हुई।

जिसमे कील सोने की पायल और 10 हजार की नगदी 20 पोस्ता दाना को अज्ञात चोर उठा ले गए चोरी से गांव में हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर डायल 112 व थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची। पीड़ितों से घटना के बारे में जानकारी जुटाई लोनी कटरा थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्या ने बताया शिकायत मिली है जांच की जा रही है

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts