धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। आतंकवाद देश के खिलॉफ नासूर है। इसकी पीड़ा को कांग्रेस पार्टी से ज्यादा कोई नही जानता। प्रिय नेता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को आतंकवादियों के ताण्डव में खोया हैं। लेकिन हमने आतंकवाद से हार नही मानी कांग्रेस पार्टी ने कभी आतंकवाद से समझौता नही किया है। जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र में हुआ भीषण आतंकी हमला देश की एकता और अखण्डता पर कायराना हमला है। ये हमला केवल निर्दोष पर्यटकों पर ही नहीं बल्कि भारत की लोकतान्त्रिक,…
Read More