धारा लक्ष्य समाचार पत्र
त्रिवेदीगंज बाराबंकी। विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरी हर वर्ष की बात किस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर सादुल्लापुर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया उसके इस आयोजन कार्यक्रम में काफी दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने हनुमंत लाल के मंदिर पर माथा टेका।

चल रहे विशाल भंडारे में पंगत में बैठकर अब ग्रहण किया। यही नहीं बल्कि दोस्ती ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में गौरी, मनोधरपुर , सादुल्लापुर कान्हीपुर, त्रिलोकपुर, अखैयापुर, गौरवा उस्मानपुर, सहित दर्जनों गांव वासियों ने भंडारे में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया।

आज के इस कार्यक्रम में मौजूद रमेश सिंह, जिला पंचायत सिद्धौर वार्ड 5 से प्रत्याशी अजय कुमार सोनी, प्रधान आशाराम, संजीव कुमार यादव, शैलेंद्र सिंह, रामसहाय, रवि शंकर , ब्रज मोहन , अमर नाथ , उत्तम, श्रवण कुमार बाजपेई , पप्पू सिंह , तेज बहादुर सिंह दशरथ सिंह, दिनेश ,रत्नेश, रामनारायण यादव, संजीव कुमार , ग्राम पंचायत वासी मौजूद रहे प्रसाद ग्रहण किया ।
