जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली
सलोन रायबरेली सहालक के मौसम में बढ़ रही पनीर की मांग का फायदा उठाते हुए नकली मिलावट पनीर का कारोबार फल फूल रहा था।सूचना मिलने पर फैक्ट्री पर फूड विभाग ने छापा मारा।इस दौरान भारी मात्रा में मिलावट पनीर जब्त कर नष्ट करया गया।जानकारी के मुताबिक सलोंन कोतवाली क्षेत्र के घोसी के पुरवा में पनीर फैक्ट्री संचालित है।जहां मांग बढ़ने पर नकली मिलावट पनीर तैयार कर बेचा जा रहा था।जो पनीर सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा था।सूचना पर फूड विभाग ने छापा मारा और नमूना लेकर नकली पनीर नष्ट कराया।
एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार ने बताया सलोन क्षेत्र में संचालित पनीर फैक्ट्री में फूड विभाग व पुलिस द्वारा छापा मारा गया।जहां लगभग 280 किलो मिलावट पनीर बरामद हुआ है।जिसका नमूना लिया गया है।उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
