महर्षि कश्यप एवं बाबा कालु के बताए गए मार्ग पर चलकर समाज में फैली कुरीतियों को करें दूर:उमर अली खान
धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर
बेहट ! तहसील बेहट क्षेत्र के गांव मरवा में सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप जन्मोत्सव के अवसर पर हवन यज्ञ एवं पूजा अर्चना के उपरांत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के द्वारा का कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक उमर अली खान एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य रामू चौधरी,युवा भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह राणा,भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल,पूर्व प्रधान मांगेराम कश्यप,पूर्व प्रधान राजू कश्यप,पूर्व प्रधान चौधरी मैनपाल सिंह व सपा के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी जिनेश ने अपने संबोधन में कहा कि हमें महर्षि कश्यप एवं बाबा कालु के बताए गए ।
मार्ग पर चलकर समाज में फैली नशाखोरी दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करते हुए शिक्षा की ध्यान देना है इतना ही नही उन्होंने उपस्थित लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप जी का जन्मोउत्सव प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए ताकि समाज प्रगति की और अग्रसर हो।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मा.सूरत सिंह एवं संचालन डॉ.विजय कश्यप ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से *राजन कश्यप,सुनील कशयप,संजय कश्यप, सोमपाल कश्यप, रमेश कशयप,मोनू कश्यप शीशपाल प्रधान रोहित कश्यप दाऊदपूरा, प्रमोद कुमार,राजन कश्यप, अरविंद कश्यप,सतीश कुमार, तिलकराम,विकास कुमार, मनीराम,शुभम कुमार,मनीष, जॉनी,अमित,जैकी,दिनेश,सागर, जॉनी,अंकित कुमार,दीपांशी कश्यप,रोशन,केला,परमजीत कश्यप,आरती,नीरो,पुष्पा,जिया, शालू,पूनम,राखी व शीतल सहित सैकड़ो लोग एवं महिलाएं उपस्थित रही।
