#पाकिस्तान_मुर्दाबाद #आतंकवाद_मुर्दाबाद
आज बड़ौत नगर के दिल्ली बस स्टैंड पर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नितिन गोस्वामी जिला मंत्री के नेतृत्व में पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के पुतले का दहन किया।
नितिन गोस्वामी ने कहा की कश्मीर के पहलगाम पर्यटन स्थल पर हिन्दुओं पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय हैं। क्या कारण हैं जहां भी भाजपा की सरकार नहीं हैं वहां हिन्दुओं को चिन्हित कर उनकी निर्मम हत्या कर दी जाती हैं। कश्मीर में हिन्दुओं पर्यटकों से कश्मीर की मुस्लिम जनता की आर्थिक सम्पन्नता जुडी हैं। कश्मीर में हिन्दुओं की हत्या ये दर्शाता हैं।

की कुछ देश विरोधी ताकतें नहीं चाहती की कश्मीर की जनता आर्थिक रूप से संपन्न हों। देश और विदेश के मुस्लिम समाज को इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए। धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले भी किसी मज़हब के पैरोकार हो सकते हैं। दुनिया को देश को जागना होगा और आतंकवादी विचार और उसके अंदर बाहर के समर्थकों से सहानुभूति रखने वालों को बेनक़ाब करना होगा। इस शर्मनाक कायरतापूर्ण हरकत के लिए सरकार से मांग करते हैं की आतंकवादियों को ऐसी सजा दें।
कि उनकी सात पुस्ते भी याद रखें। इन आतंकी भेड़ियों को चेतावनी कि कश्मीरी व भारतीय न झुके थे न झुकेंगे इसका बदला लिया जाएगा। आज इस कायरतापूर्ण हमले में जिनके परिवारजनों की मृत्यु हुई है उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति। इसमें मुख्य रूप से सोनू गोयल,अर्जुन,गौरव,सागर,बाली,अश्वनी,अमन,मनोज,अमित, आदि
