बाराबंकी सिरौलीगौसपुर। श्री समर्थ जगजीवन दास बड़े बाबा की गुरुवार को ब्रह्म मुहुर्ति की आरती में गोन्डा बहराइच बाराबंकी रायबरेली इत्यादि जनपदों के सैकड़ों सत्यनामी श्रद्धालु भाग लेकर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं रोजी रोजगार में बरकत की कामना किया है।
आपको बताते चलें कि जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवाधाम बड़े बाबा की ब्रह्ममुहुर्त में होने वाली महाआरती पाप नाशक चिन्ताहरण होती है जिसमें सत्यनामी श्रद्धालु शामिल होकर सत्य के पथ पर चलने का संकल्प लेते श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा से रोजी रोजगार में बरकत एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना करते हैं।

श्रद्धालुओं ने छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास, अमान दास, सोनी दास, फलाहारी बाबा आदि से आर्शीवाद प्राप्त किया।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
