बाराबंकी। शहर के देवा तिराहा स्थित गांधी भवन परिसर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वर लाल की 38वीं पुण्यतिथि मनाई गई। पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि बालेश्वर लाल का उद्देश्य गांव के पत्रकारों को एकजुट करना था।
वे चाहते थे कि जो लोग शासन की योजनाओं को जनता तक और जनता की समस्याओं को शासन तक पहुंचाते हैं। उनकी आवाज भी सरकार तक पहुंचे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीज अहमद ‘अज्जू’ ने कहा कि बालेश्वर लाल ने ग्रामीण पत्रकारों को समाज और प्रशासन के बीच नई पहचान दिलाई।

कोषाध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार गांव की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने में सेतु का काम करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार साकेत संत मौर्य व संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम में जिला मंत्री अंकित मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास त्रिपाठी, नीरज शुक्ल, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, रामसरन मौर्य, मोहम्म्द वसीक, रामकुमारी पटेल, राकेश गिरी, मनीष सिंह आलोक मिश्र, विजय शंकर मिश्र, मुकेश मिश्र आदि थे।
