पुलिस का चोरी का 5 घंटे में खुलासा करने का दवा झूठ या सच्च saharanpur news

 

 

राजकुमार सैनी 

छुटमलपुर।
थाना फतेहपुर में बिजली के तार चोरी की घटना का पुलिस का 5घंटे में खुलासा करने का दावा वही आरोपी का चोरी करने का दो दिन पूर्व चोरी करने का कबूल नामा
मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर में आज अवर अभियंता चंद्रमोहन के द्वारा 132 के वी उपकेंद्र छुटमलपुर थाना फतेहपुर अज्ञात चोरों के द्वारा 132 के वी उपकेंद्र छुटमलपुर कमेशपुर के बिजली घर से पेनल के विद्युत तार चोरी कर ले जाने का अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था वही फतेहपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान उपरोक्त विद्युत तार के बंडल का सफल अनावरण करते हुए एक चोर अभियुक्त तनवीर पुत्र इस्तखार निवासी मोहल्ला इस्लाम नगर सागर दवाखाने के पास रुड़की थाना गंगनहर जिला हरिद्वार उत्तराखंड को ग्राम कमेशपुर बिजलीघर के पीछे चकरोड से गुरफ्तार किया गया है अभियक्त के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी जिसका नंबर UP12AT2454 जिसमे चोरी के 16 बंडल विद्युत तार वजन करीब 1.50 से 2 क्विंटल बरामद किए है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 137 विद्युत अधिनियम की व्रद्धि की गई है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है वही अभियक्त ने पूछताछ में बताया कि मैने व मेरे साथियो ने मिलकर 2 दिन पहले ग्राम कमेशपुर के पास बिजलीघर से बिजली के तार चुराकर पास में ही एक टयूबवेल के कमरे में छुपा दिए थे और आज में ये चोरी किये तार पिकअप में लोड कर रुड़की बेचने के लिए जा रहा था
आखिर जब अभियक्त चोरी की घटना को 2 दिन पूर्व की बता रहा है तो विद्युत विभाग कहां सोया था आखिर अभी तक तहरीर विद्युत विभाग ने क्यो नही दी थी आखिर वह टयूबवेल किसका है जिसमे ये चोरी हुए तार छुपा कर रखे गए थे वही पुलिस भी 5 घण्टे में चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है जब अभियक्त चोरी को दो दिन पूर्व होनी बता रहा है तो पुलिस5 घण्टे में खुलासा करने का दावा कैसे कर रही है

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts