बैंक मित्र को असलहा दिखाकर लूट, की नीयत से बदमाशों ने रोका

बड़ी नहर के पास हुई वारदात धारा लक्ष्य समाचार अमेठी, क्राइम के ग्राफ को बदमाशों द्वारा दिनों दिन बढ़ावा दिया जा रहा जहां एक तरफ माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा क्राइम को रोकने का अथक प्रयास किया जा रहा वही बदमाशों द्वारा चोरी-छीनैती की घटनाओं को अंजाम देकर सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया जा रहा। और इन्हें सरकार का कोई खौफ भी नजर नहीं आता। जिससे आए दिन किसी न किसी को इस घटना का शिकार होना ही पड़ता है। अवगत कराते चलें जिले के गोरियाबाद से एक घटना…

Read More