Barabanki UP:विद्युत विभाग की घोर लापरवाही पके आम की तरह टपक रहा 11000 सप्लाई का विधुत तार

विद्यालय परिसर के अंदर से गुजर रहीहाई टेंशन लाइनविद्यालय में ही रखाट्रांसफार्मर विद्यालय बंद होने के बादटूट कर गिरा हाई टेंशन लाइन का तार विभाग से लिखित शिकायत धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। आम जनमानस की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए लोगों के घरों से11000 विद्युत सप्लाई की जा रही है जो बार-बार टूट कर लोगों के घरों पर गिर रहे हैं जिससेग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है यही नहीं कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभाग से किया लेकिनकोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई मामला बाराबंकी जनपद…

Read More