Raybareli UP: नहीं रुक रहा धोखाधड़ी का कार्य शिल्पा यादव पत्नी वीरेंद्र कुमार यादव निवासी 125 पूरे भवन मनहेरू थाना भदोखर जिला

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली ! प्रार्थिनी सुमित्रा पत्नी रामजीत निवासी ग्राम पुरे लोधन मजरे सुलखियापुर थाना भदोखर जिला रायबरेली प्राथमिक के पति रामजीत जो प्राय बीमार रहते हैं के नाम अंकित भूमि गाटा संख्या 79 घ 03 बिस्वा जमीन का प्रतिपक्षीगड संख्या 1 को अन्य उपरोक्त विपक्षी गण मिलकर मेरे पति को बहला फुसला कर धोखाधड़ी से प्रतिवादी संख्या 1 के नाम बैनामा करवा लिया ।

जिसमें बनाने से मेरे पति को मिले मु0 80,000.00 रुपए उपरोक्त विपक्षी गणों ने सारा रुपया छीन लिया विपक्षी गणों ने फोटो भी खींच लिया मेरे पति ने कुल मु0 3,20,000.00 रुपए में तय की गई जिसमें मेरे पति को दो लाख व 1 लाख की चेक पर हस्ताक्षर भी करवा लिए तथा चेक को कैश करवा के अपने खाते पर डलवा लिया प्रतिपक्षी मेरे पति के शेष बकाया धन नहीं दिया।

विपक्षी के रिश्तेदार महेश यादव निवासी कलसहा में ट्रेडर्स की दुकान करता है अर्चना पुत्री सागर निवासी उपरोक्त मेरे पति को नशा पत्ती शराब पिलाकर शिल्पा यादव के नाम बैनामा करवा दिया जिसमें अजय कुमार यादव उर्फ बाबा कल्लू पुत्र मंगल निवासी पुरे लोधन मजरे सुलखियापुर अर्चना पुत्री सागर निवासिनी पूरे लोधन मजरे सुलखियापुर अमृतलाल उर्फ नमती यादव पुत्र जगदेव गुड्डू पुत्र रामकेश यादव महेश पुत्र बैजनाथ यादव।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts