Raybareli UP: वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा हिंदुस्तान के गांव और गली गली गूंज रहा है-अतुल सिंह

जिला रिपोर्टर  रोहित मिश्रा रायबरेली

रायबरेली।कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के हुल्ला का पुरवा,रतना पर,पैड़ापुर,दिलमनपुर,हटवा,खुरमपुर,मनीरामपुर,गोपालपुर उधवन,महिमापुर आदि गांव में नुक्कड़ सभा,चौपाल एवं जनसंपर्क कर लोगो की समस्याएं सुनी एवं अभियान के तहत वोट चोर,गद्दी छोड़ के समर्थन में लोगों से हस्ताक्षर कराए।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आज देश तमाम कठिनाइयों का सामना कर रहा है, इसके लिए सिर्फ मोदी सरकार जिम्मेदार हैं 9 साल तक जीएसटी के नाम पर केंद्र सरकार ने आम जनता से वसूली की,आज राहुल गांधी के दबाव में आकर मोदी सरकार को जीएसटी की दरों में कमी करनी पड़ी।श्री सिंह ने कहा कि ऊंचाहार की आम जनता अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,

क्षेत्रीय विधायक पूरी तरह से निष्क्रिय हैं,उनका काम है प्रधानों और कोटेदारों का उत्पीड़न करना उन पर फर्जी जांच कराना और दूसरे के किए गए कार्यों को अपना बताकर पत्थर लगाने में मस्त हैं।यह सब ऊंचाहार की सम्मानित जनता देख रही है !2027 के चुनाव में विधायक को जनता सबक सिखाने जा रही है।

श्री सिंह ने कहा कि मैं आपके हर सुख दुख में खड़ा रहता हूं,जो आप सब समस्या बताते हैं उसको पूरा करने का प्रयास करता हूं। किसान हमारा आवारा पशुओं से परेशान है और बिजली के अनाप-शनाप बिल से जनता का बुरा हाल है।जरूरतमंदों को 6-7 महीने से पेंशन नहीं मिल पा रही है।इसके बाद श्री सिंह ने हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर करवाए सभी ने एक स्वर में राहुल गांधी के वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे का समर्थन किया।

आज यह नारा गांव-गांव गली-गली गूंज रहा है।इसके बाद श्री सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के विभिन्न नवदुर्गा पंडाल में पहुंचकर पूजा,आरती की एवं विधानसभा वासियों के खुशहाल होने की कामना की।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला सचिव शैलेंद्र सिंह,पूर्व डिप्टी एसपी आर एन गौतम,डॉक्टर संदीप लोधी,पूर्व प्रधान सदाशिव लोधी,लाल चंद सरोज,लालजी गुप्ता,मोहम्मद अनवर,गोलू अग्रहरि,मो हामिद पूर्व प्रधान,कप्तान सिंह,दिलीप सरोज,संजय मिश्रा,आरबी सिंह,किशना तिवारी,अजय मौर्य,विकास मौर्य,बबलू गौतम,वेद प्रकाश त्रिपाठी,मेवालाल विश्वकर्मा,राकेश यादव,राजेंद्र पटेल,मनमोहन सविता,शिवहर सरोज,सचिन निर्मल,पप्पू मिश्रा,रवि सिंह,देवेन्द्र सिंह चौहान,इन्दर लाल सरोज,सुंदर पासी,पंचम यादव,इंद्रेश पटेल,विनोद पटेल,दिनेश पटेल,हरकेश पटेल,सतीश अग्रहरि,नीलम सरोज, श्रीमती गौतम,ममता यादव,रेखा यादव, राबिया बानो,मोहम्मद ताहिर आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts